नवादा:पुलिस अधीक्षक मध निषेध नवादा अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार निरीक्षक मध निषेध नवादा अभिषेक आनंद के नेतृत्व में शराब जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर हिसुआ थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में शराब से लदी एक ट्रक को शराब अनलोड करते समय जब्त किया गया.
स्कॉर्पियो और मोटसाइकिल बरामद
इसके साथ ही वहां से एक स्कॉर्पियो और एक मोटसाइकिल भी बरामद किया गया है. वहीं दूसरे मामले में सिसमा गांव में एक टाटा सूमो को भी शराब के साथ जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में हिसुआ रानीपुर ग्राम से जब्त ट्रक से 375 एमएल मात्रा वाला 284 कार्टून (2556 लीटर) और 750 एमएल मात्रा वाला 42 कार्टून (378 लीटर) बरामद किया गया.