बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, स्कॉर्पियो और मोटसाइकिल जब्त - नवादा में शराब बरामद

नवादा में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक मोटसाइकिल भी बरामद किया है.

nawada
अवैध शराब बरामद

By

Published : Oct 21, 2020, 4:01 PM IST

नवादा:पुलिस अधीक्षक मध निषेध नवादा अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार निरीक्षक मध निषेध नवादा अभिषेक आनंद के नेतृत्व में शराब जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर हिसुआ थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में शराब से लदी एक ट्रक को शराब अनलोड करते समय जब्त किया गया.

स्कॉर्पियो और मोटसाइकिल बरामद
इसके साथ ही वहां से एक स्कॉर्पियो और एक मोटसाइकिल भी बरामद किया गया है. वहीं दूसरे मामले में सिसमा गांव में एक टाटा सूमो को भी शराब के साथ जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में हिसुआ रानीपुर ग्राम से जब्त ट्रक से 375 एमएल मात्रा वाला 284 कार्टून (2556 लीटर) और 750 एमएल मात्रा वाला 42 कार्टून (378 लीटर) बरामद किया गया.

3663 लीटर शराब बरामद
वहीं मोटरसाइकिल से 375 एमएल मात्रा वाला 2 कार्टून (18 लीटर), स्कॉर्पियो से 375 एमएल मात्रा वाला 10 कार्टून (90 लीटर) 750 एमएल मात्रा वाला 12 कार्टून (108 लीटर), टाटा सूमो में 750 एमएल मात्रा वाला 31 कार्टून (279 लीटर) 375 एमएल मात्रा वाला 26 कार्टून (234 लीटर) बरामद किया गया.

कुल बरामद शराब की मात्रा 3663 लीटर है. छापेमारी टीम में एसआई पुष्पा कुमारी, शैलेंद्र कुमार आजाद, गुड्डू कुमार, नरेंद्र कुमार और उत्पाद सिपाही शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details