नवादा: अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. सोमवार को सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीओ ने आम लोगों से अपील किया कि वे लोग खुद अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटा देगा. कई जगहों पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर भी चलाया.
नवादा: एक्शन में सदर SDO, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नवादा जिले में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती की नेतृत्व में सड़कों और गलियों से अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण हटाने में दुकानदारों का भरपूर सहयोग
इस मौके पर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि अतिक्रमण हटने में दुकानदारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. हम किसी फुटपाथी दुकानदारों को हटा नहीं रहे हैं. हमलोगों ने उनके लिए वेंडिंग जोन बनाए हैं. जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ नगर पालिका एक्ट के तहत आर्थिक दंड सहित विधिसम्मत कार्रवाई भी करेंगे.
अतक्रमण हटाओ अभियान चला
बात दें कि शहर में जाम की समस्याएं बनी रहती है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अब एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम चल रहा है.