नवादा:बिहार के नवादा में शादी के 4 माह बाद ही सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की दर्दनाक मौत हो (husband wife death in nawada road) गई. जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मचा है. घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार के समीप का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल 31 मार्च को मनीषा के ही परिवार में पति सतीश कुमार, अमित कुमार व गुड्डू कुमार की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं मनीषा को पटना में भर्ती कराया गया था, जहां मनीषा का इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को अचानक मनीषा की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:Nawada Road Accident: नवादा में दो बाइक में भीषण टक्कर, 1 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
दोनों का विवाह 4 माह पहले हुआ था:मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका की पहचान कालीपुर गांव की निवासी स्व. सतीश कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में किया गया है. दोनों का विवाह 4 माह पहले ही हुआ था. दोनों 31 मार्च को मुंडन के कार्यक्रम में परिवार के यहां जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से मनीषा के पति सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
पत्नी का पटना में चल रहा था अस्पताल:चिंताजनक हालत में मनीषा को भी पटना से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक शुक्रवार को मनीषा ने भी दम तोड़ दी. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. इसके बाद परिजन ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पटना से शव पहुंचते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है.