नवादा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतनाजय गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास किया. उसने अपनी बीवी को जहर क्यों खिलाया, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पीड़ित महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो आसपास के लोगों ने एंबुलेस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर लोग उसे प्राइवेट वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे.
यह भी पढ़े- रोहतास में दो बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति बोला- पाटीदारों ने मार डाला
जब पीड़ित महिला के परिजनों को पता चला तो उनलोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी कि महिला के पति राजकुमार ने ही इसे जान से मारने के लिए जहरीला पदार्थ खिलाया था. तभी से इसकी तबीयत बिगड़ने लगी और आसपास के लोगों इसे अस्पताल पहुंचाया.