नवादा:बिहार के नवादा के कलेक्ट्रेट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब परिजन महिला की अधजली लाश लेकर पहुंच गये. जिसने भी यह मंजर देखा सब हैरान रह गये. आरोप लगाया गया है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को जला दिया था. घटना जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के उपरामा गांव की है.
ये भी पढ़ें : Nawada News: 'सर! मेरी मां को बचा लीजिए, मेरे चाचा और दादा-दादी बहुत मारते हैं' बच्ची ने थानेदार से लगाई गुहार
पुलिस शव कब्जे लेकर भेजा सदर अस्पताल:कलेक्ट्रेट में महिला के अधजली लाश को देखते ही भीड़ जुट गई. परिजनों को रोने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तो अधजली लाश को देखकर पुलिस भी भौचक रह गई. आनन फानन में नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
पति का दूसरे महिला से था अवैध संबंध: परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी उपरामा गांव निवासी किशन यादव के साथ धूमधाम के की गई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा थी. हाल के दिनों ने पति किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रख रहा था. जिसका विरोध करने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेटी की हत्या : परिजनों ने बताया कि बेटी की हत्या की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर के वर्क सोती से फौरन उपरामा पहुंचे. जहां जलती हुई चिता से अपनी बेटी को निकाला और न्याय की गुहार के लिए सीधे नवादा कलेक्ट्रेट पहुंच गये. मृत महिला की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के उपरामा गांव निवासी किशन यादव की पत्नी काजल देवी के रूप में की गई है.
"पति किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रख रहा था. विरोध करने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जला दिया."- परिजन