नवादा:बिहार के नवादा में पत्नी की बेवफायी पति बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी जान दे दी. मामला जिले के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र का है. परिजनों का कहना है कि युवक कई महीनों से परेशान था. शादी को अभी एक साल भी नहीं हुए थे लेकिन लड़का रिश्ते से खुश नहीं था. पत्नी की बेवफायी के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था और आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान प्रमोद कुमार के 26 वर्षीय पुत्र टिंकल कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें- आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल में फंसी थी दर्जनभर नाबालिग लड़कियां, बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छुड़ाया
नवादा में पति ने की खुदकुशी: पूरा मामला मंगलवार का है, जहां पर नवादा के रहने वाले टिंकल कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है. वहीं परिजनों ने कहा कि युवक अपनी पत्नी से काफी दिनों से परेशान था. उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था. जिसको लेकर टिंकल डिप्रेशन में चल रहा था और खुदकुशी कर ली.