नवादा: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान ओरैना पंचायत (Oraina panchayat) के दो मुखिया प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन में दिलचस्प बात यह है कि एक ही पंचायत से नॉमिनेशन करने वाले ये दोनों प्रत्याशी पति पत्नी हैं. दोनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव की वजह से टल सकती है 67वीं BPSC की परीक्षा
बता दें कि ओरैना पंचायत के मुखिया उम्मीदवार अमित कुमार ने आज सदर प्रखंड पहुंचकर नामांकन का पर्चा भरा. तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी के रूप में धर्मपत्नी पूनम कुमारी ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में मुखिया के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.