नवादा: जिले में पकरीबरावां पुलिस के मनमाने रवैया, आम जनों के साथ मारपीट, बढ़ती अपराधिक घटनाओं से नाराज पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और कई जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन की शुरुआत की.
इस दौरान अनशन पर बैठे अनशनकारियों ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम और एसआई विनोद सिंह सहित प्रशिक्षु एस आई नवनीत कुमार पाठक के निलंबन की कार्रवाई की मांग पूरी ना होने तक अनशन पर बैठे रहने की बात कही.
समाजसेवी और जनप्रतिनिधि ने लगाया आरोप
अनशन पर बैठे दो समाजसेवी सहित चार जनप्रतिनिधि का कहना है कि पकरीबरावां थानाध्यक्ष का कई बालू माफिया और शराब माफिया से भी मिली भगत है. आए दिन प्रखंड क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. फिर भी पुलिस विभाग के आला अधिकारी ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को थाना में रखकर लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं.
अनशन रहेगा जारी
'थानाध्यक्ष सरफराज इमाम का साइबर अपराधियों से भी सांठगांठ है. वहीं, विगत कुछ माह पूर्व ही वह साइबर अपराधियों से बिना लिवास और बिना पुलिसकर्मियों को लिए ही राशि वसूलने थालपोश गांव गए थे, जिसके कारण उन पर हमला भी हुआ था. फिर भी आज तक ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई.'- मुकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, भाजपा
लिखित शिकायत पर भी नहीं हो रही सुनवाई
बता दें कि मुख्यालय में स्थानीय थानाध्यक्ष सरफराज इमाम और एसआई विनोद सिंह सहित प्रशिक्षु एसआई के विरुद्ध आम जनों में काफी रोष है. दर्जनों बार कई बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत भी की थी. लेकिन कोई एक सुनने को तैयार नहीं थे. हार कर लोगों ने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया.
अनशन के संदर्भ में बोले एसडीपीओ
'तीन प्रशिक्षु एसआई को पहले ही मुख्यालय से स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने अनशन के संदर्भ में कहा कि इस संदर्भ में पुलिस विभाग के वरीय आलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.'- मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ