बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में बच्चों ने बढ़-चढ़ लिया भाग, बोले नवादा डीएम- लोगों के बीच फैल रही जागरुकता - नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार

नवादा में 348 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमें डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे. वहीं, स्थानीय सांसद सहित अन्य दूसरे जन प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की. खास बात यह रही कि स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

nawada
मानव श्रृंखला में बच्चे

By

Published : Jan 19, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 7:10 PM IST

नवादाःजिले में जल जीवन हरियाली अभियान, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह को लेकर 348 किमी की मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमें सरकारी और निजी विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने भी शिरकत की. हाथों में हाथ डालकर पंक्ति बंद होकर खड़े होकर लोगों के साथ आला अधिकारी भी मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

स्थानीय सांसद चंदन सिंह ने मानव श्रृंखला में भाग लेते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि लोग इसकी महत्ता को समझते हुए अपने घरों से बाहर निकल कर पंक्ति में खड़े होकर इसे सफल बनाने में जुटे रहे. वहीं, जेडीयू एमएलसी सलमान रागीव ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है प्रकृति को बचाने के लिए लोग प्रतिबद्ध हैं साथ ही इसकी महत्ता को समझते हैं तभी तो इस आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है.

मानव श्रृंखला में भाग लेते स्कूली बच्चे

डीएम ने लोगों का किया धन्यवाद

इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला में जोश जज्बा देखने को मिला जो काबिले तारीफ है. इससे यह स्पष्ट होता है कि लोगों में काफी जागरुकता है. इस अभियान को काफी आगे तक ले जाना चाहते हैं इसके लिए डीएम ने लोगों का धन्यवाद किया. वहीं, पुलिस अधीक्षक एस हरिप्रसाद एस ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए.

जिलाधिकारी कौशल कुमार

जन प्रतिनिधी ने की सीएम की तारीफ
जिला परिषद अध्यक्षा पूनम कुमारी ने मानव श्रृंखला को सफल बताया. उन्होंने सीएम की तीरीफ करते हुए कहा कि यहा यह अभियान बहुत ही सराहनीय है. इससे लोगों की भलाई ही होगी. वहीं, जिला प्रभारी सचिव डॉ. प्रतिमा ने लोगों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ी के लिए बेहतर और स्वच्छ वातावरण बनाना सबकी जिम्मेवारी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः RJD विधायक का जागा 'नीतीश प्रेम', पार्टी के विरोध के बावजूद मानव श्रृंखला में हुए शामिल

348 किमी लंबी मानव श्रृंखला
बता दें कि जिले में 348 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई. पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक मानव श्रृंखला 11 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होकर 12 बजे समाप्त हो गई. इस दौरान एनएच-31और एसएच पर यातायात पर बंद रहा. जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्यमार्ग सहित जिला, प्रखंड, पंचायत की विभिन्न सड़कों पर मानव श्रृंखला लगाई गई.

सद्भावना चौक पर मौजूद अधिकारी और जन प्रतिनिधि
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details