नवादाः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शनिवार को वामदलों ने मानव श्रृंखला बनाई. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बनी इस श्रृंखला महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
नवादाः CAA, NRC और NPR के विरोध में वामदलों के बनाई मानव श्रृंखला - Human chain against NRC
सीपीएम नेता नरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस सरकार की नीतियों में एक समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. आज पूरे देश में सीएए और एनआरपी के खिलाफ आंदोलन हो रहा है. पूरा देश जल रहा है. सीपीएम देश बचाने के लिए सड़क पर उतरी है.
यह मानव श्रृंखला प्रजातंत्र चौक से मस्तानगंज, रजौली बस स्टैंड से सद्भावना चौक और शहीद चौक से प्रजातंत्र चौक तक बनाई गई थी. सीपीएम नेता नरेश प्रसाद शर्मा का कहना है कि हम लोग देश को बंटने से बचाना चाहते है. देश की धर्मनिरपेक्षता को तोड़कर यह कानून बनाया गया है. सरकार विभाजनकारी नीतियों पर काम कर रही है.
'पूरे देश में हो रहा है विरोध'
नरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस सरकार की नीतियों में एक समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सीएए और एनआरपी के खिलाफ आंदोलन हो रहा है. पूरा देश जल रहा है. सीपीएम देश बचाने के लिए सड़क पर उतरी है. जनता को जागरूक करने के लिए आंदोलन किया जाता है.