बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के रजौली चेक पोस्ट पर बस से 1000 जिंदा कारतूस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Crime In Nawada

बिहार के नवादा में 1000 जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने रजौली चेक पोस्ट पर बस से गिरफ्तार (Crime In Nawada) किया है. पश्चिम बंगाल से पटना जा रही बस में गुप्त सूचना के आधार पर तालाशी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली.

1000 जिंदा कारतूस बरामद
1000 जिंदा कारतूस बरामद

By

Published : Feb 20, 2022, 2:13 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा जिला अन्तर्गत रजौली चेक पोस्ट पर पश्चिम बंगाल से पटना जा रही बस से पुलिस ने भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामदकिया है. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान एक यात्री के सूटकेस से 315 बोर का 1000 कारतूस जब्त (1000 Live Cartridge Recovered From Bus At Nawada) किया गया. सभी कारतूस रैपर में पैक थे. पुलिस ने संबंधित यात्री को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन भी मुंगेर में हथियार बरामद, 2 तस्कर से 4 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल और 31 कारतूस जब्त

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिले के भूतनाथ रोड निवासी शिवपाल प्रसाद के रूप में की गई है. एसपी सहित जिले के वरीय अधिकारी गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस को शक है कि गिरफ्तार व्यक्ति हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य है. ये हथियार और कारतूस पहुंचाने के लिए कुरियर के रूप में काम करता है. रजौली सर्किल इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर बसों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान पश्चिम बंगाल से पटना जा रही बस में एक यात्री के सूटकेस से 1000 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

विशेष पूछताछ के बाद नवादा पुलिक की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी. पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब्त कारतूसों की कीमत लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय: मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, कई हथियार बरामद


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details