बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन कारोबारी गिरफ्तार - bihar news

सरकार के निर्देश व जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद नवादा में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब का कारोबार चल रहा है. जिला प्रशासन कारोबारियों एवं शराब तस्करों को धर-पकड़ में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, फिर भी नवादा में शराब तस्करी की जा रही है.

भारी मात्रा में शराब बरामद
भारी मात्रा में शराब बरामद

By

Published : Dec 16, 2021, 10:55 PM IST

नवादा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है, इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार (Liquor Business in Bihar) तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा घटना में पुलिस ने नवादा में एक लग्जरी कार से विदेशी शराब उतार रहे तीन कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें-दूल्हा 50 बरस का और दुल्हन 30 की, साथ काम करते हुआ प्यार तो तोड़ दी जाति की दीवार

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव के स्कूल के नजदीक शराब माफिया के द्वारा लग्जरी कार में शराब की खेप उतारी जा रही थी. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने छापेमारी कर कारोबारी सहित 172 पीस शराब की बोतल के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसआई सैयद तनवीर अख्तर समेत सैप के जवान भी शामिल थे.

कारोबारी हाईटेक और नए-नए तरीके से देसी-विदेशी शराब दूसरे राज्यों से मंगाकर नवादा में खपाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके सारे प्रयास को निरस्त करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तत्पर है.

'गाड़ी में रखे हुए शराब के साथ तीन कारोबारी थे. बजरा गांव निवासी हरिद्वार सिंह के पुत्र राहुल कुमार, कोडरमा झारखंड जिला के निवासी स्वर्गीय बलदेव सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह तथा सिरदला थाना क्षेत्र के राजेश कुमार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.'- राजीव कुमार पटेल, थाना प्रभारी

पुलिस ने लग्जरी गाड़ी सहित शराब को जप्त कर थाने ले आई है. उत्पाद अधिनियम के तहत तीनों धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कागजी कार्रवाई करने के बाद तीनों को न्यायालय भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-जब वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पड़ गया छोटा, तो क्या गांधी मैदान में होगा तेजस्वी और राजश्री की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन!

ये भी पढ़ें-पवन-खेसारी में जुबानी जंग, ' स्टेज पे दारू पी के ई.. ऊ नहीं करने का'

नोट:बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details