नवादा:बिहार के नवादा में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ (Huge Amount of Arms Recovered in Nawada) है. सदर प्रखंड के कादिर गंज क्षेत्र के आती गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Three Vicious Criminals Arrested in Nawada) किया गया है. नवादा एसपी ने नगर थाने में प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित किया गया है. जिसमें सदर एसडीपीओ नगर थाना एचएचओ कादिर गंज एचएसओ, डीआईओ टीम ने छापेमारी कर तीन युवक को एक कार्बाइन, एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस सहित चार सुतली बम बरामद किया है. उन्होंने बताया कि तीनों शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें-स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट का विरोध करने पर मारी थी गोली
3 शातिर अपराधी गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसारनवादा पुलिस ने छापेमारी कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कादिरगंज थाना के आती गांव में छापेमारी कर तीनों को हथियारों के साथ धर दबोचा. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आती गांव में इकट्ठा हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर आती गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.