नवादा: जिले में एक घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रमीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक सारे सामान जलकर राख हो चुके थे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
नवादा: घर में आग लगने से सारा सामान हुआ जलकर राख
हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव में एक घर में आग लगने से घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
हिसुआ थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव का है. जहां राजकुमार चौधरी के घर में अचानक आग लग गई. उनकी पत्नी सुनीता देवी बच्चों के साथ सोई थी. तभी उन्हें आग का अहसास हुआ. आनन-फानन में बच्चों के साथ से बाहर निकली और मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसके बाद ग्रामीण वहां जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रशासन से मदद की गुहार
सुनीता देवी ने बतााय कि घर में 15 मन धान, 5 मन गेहूं, नई साइकिल और सारे कपड़े जलकर राख हो गए. इस घटना में बछड़ा और बकरी भी झुलस गई है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. घटना के बाद पूरा परिवार मायूस है.