बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: घर में आग लगने से सारा सामान हुआ जलकर राख - Fire incident in Nawada

हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव में एक घर में आग लगने से घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

नवादा
नवादा

By

Published : Nov 23, 2020, 5:52 PM IST

नवादा: जिले में एक घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रमीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक सारे सामान जलकर राख हो चुके थे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हिसुआ थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव का है. जहां राजकुमार चौधरी के घर में अचानक आग लग गई. उनकी पत्नी सुनीता देवी बच्चों के साथ सोई थी. तभी उन्हें आग का अहसास हुआ. आनन-फानन में बच्चों के साथ से बाहर निकली और मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसके बाद ग्रामीण वहां जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

प्रशासन से मदद की गुहार
सुनीता देवी ने बतााय कि घर में 15 मन धान, 5 मन गेहूं, नई साइकिल और सारे कपड़े जलकर राख हो गए. इस घटना में बछड़ा और बकरी भी झुलस गई है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. घटना के बाद पूरा परिवार मायूस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details