बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे होमगार्ड अभ्यर्थी, कहा- सरकार ने नहीं मानी मांगें, तो खटखटाएंगे न्यायालय का दरवाजा - Home guard

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 9 सालों से हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दिया जा रहा है और अब तो नये सिरे से बहाली का निर्णय सरकार ने लिया है. इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ गया है.

nawada
nawadanawada

By

Published : Jan 23, 2020, 4:54 PM IST

नवादाःजिले में गृह रक्षा वाहिनी के पद पर भर्ती नहीं होने को लेकर गुरुवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर नारेबाजी की.

होमगार्ड अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि 2009-2011 में जो आवेदन हम लोगों से लिया गया था, उस पर आज तक कुछ नहीं किया गया. उसे नजरअंदाज कर इंटर बेस पर बहाली की जा रही है. हमलोग आठवीं और दसवीं की योग्यता पर आवेदन किए हुए थे, जो बेकार चला जाएगा. अब तक 38 जिले में से 25 में होमगार्ड की बहाली हो चुकी है और 13 जिलों में न्यू बहाली करने का निर्णय सरकार ने लिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हमारा कहना है कि जब बहाली करनी है तो सभी जिले में री-बहाली होनी चाहिए. इसलिए हम अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और करते रहेंगे और हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो न्यायालय की शरण लेंगे.

9 सालों से मिलता रहा आश्वासन
अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 9 सालों से हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दिया जा रहा है और अब तो नये सिरे से बहाली का निर्णय सरकार ने लिया है. इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details