नवादाःजिले में गृह रक्षा वाहिनी के पद पर भर्ती नहीं होने को लेकर गुरुवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर नारेबाजी की.
होमगार्ड अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि 2009-2011 में जो आवेदन हम लोगों से लिया गया था, उस पर आज तक कुछ नहीं किया गया. उसे नजरअंदाज कर इंटर बेस पर बहाली की जा रही है. हमलोग आठवीं और दसवीं की योग्यता पर आवेदन किए हुए थे, जो बेकार चला जाएगा. अब तक 38 जिले में से 25 में होमगार्ड की बहाली हो चुकी है और 13 जिलों में न्यू बहाली करने का निर्णय सरकार ने लिया है.