नवादा:बिहार के नवादा (Nawada) जिले के नक्सल प्रभावित और घने जंगलों वाला इलाका कौआकोल (Kauakole) में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. बीते कुछ दिन पहले रजौली जंगल से वन विभाग (Forest Department) की टीम द्वारा खदेड़ा गया हाथियों का झुंड (Herd Of Elephants) देर रात्रि भटककर कौआकोल थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें:नवादा में हाथियों का तांडव, कई घरों को पहुंचाया नुकसान.. किसानों के फसल भी कर दिए नष्ट
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड को कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के दनियां रानीगदर जंगल में विचरण करते देखा गया है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हाथियों का झुंड दनियां रानीगदर जंगल से झरनवां जंगल की ओर निकल गया है. इस दौरान हाथियों के झुंड ने काफी मात्रा में लहलहाती धान की फसल को नष्ट कर दिया.
हालांकि राहत की बात यह है कि हाथियों के झुंड द्वारा किसी प्रकार की अनहोनी की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. बता दें कि हाथियों के रेस्क्यू को लेकर वन विभाग की और से बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं, लेकिन अब तक हाथी पर काबू नहीं पाया गया है. एक हफ्ता पूर्व ही रजौली के जंगल में हाथी ने जबरदस्त उत्पाद मचाया था और कई जगहों पर नुकसान भी हुआ था. फिलहाल ग्रामीण हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं रात के समय में ग्रामीण मशाल जलाकर पहरेदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:नवादा में हाथियों का तांडव जारी.. घर छोड़कर भागे लोग, बंगाल से बुलाई गई रेस्क्यू टीम