नवादा:झारखंड की जंगलों (Jharkhand Forest) से भटक कर 9 हाथियों का झुंड शुक्रवार को नवादा जिले में प्रवेश किया था. जिसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम (Forest department Team) इलाके के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. बीते दिनों अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर और सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और शनिवार की अहले सुबह रजौली के चित्रकोली गांव में हाथियों का झुंड घुस गया.
यह भी पढ़ें -जंगल से घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हाथियों के झुंड ने खाने की तलाश में कई घरों में तोड़फोड़ की. साथ ही फसलों को भी नष्ट किया. पानी की टंकी के शेड को भी तोड़ दिया. 9 की संख्या में गांव में घुसे हाथियों ने वन विभाग के हर दावे को फेल करते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर रातभर स्थानीय लोगों में दहशत बना रहा. अब तक विभाग के द्वारा हाथियों पर काबू नहीं किया जा सका है.
बता दें कि शुक्रवार को भी हाथियों के झुंड ने गांव से सटे जंगल में उत्पात मचाया था. सूचना मिली है कि हाथियों ने इसके पहले सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के कोडरमा जिले के कई घरों को क्षति पहुंचाया है. सूचना के बाद अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर और सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन वन विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी.