बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा' ने लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग - हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा

हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा ने सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया. जिसमें 26 यूनिट ब्लड डोनेट किए गए.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 14, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:06 AM IST

नवादाःविश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा की ओर से सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस शिविर में 26 यूनिट ब्लड डोनेट किए गए. ग्रुप ने ब्लड डोनेट करने वालों को सम्मानित भी किया.

रक्तदाता को किया गया सम्मानित

'...ताकि खून की कमी से ना हो मौत'
हेल्पर्स ग्रुप के संचालक सौरभ कुमार भीम ने कहा कि नवादा में 60-70 फीसदी मरीज को खून की कमी की वजह से रेफर किया जाता है. किसी मरीज की मौत खून की कमी की वजह से नहीं हो, इसी उद्देश से यह शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इसके बारे में प्रचार-प्रसार किया गया था. जिसे देखकर कई युवा रक्तदान के लिए आगे आए हैं.

पेश है रिपोर्ट

सभी को करना चाहिए रक्तदान
रक्तदान करने पहुंची युवती रीता कुमारी ने कहा कि वे नवादा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयरी करती हैं. उन्हें पता चला कि रक्तदान शिविर लग रहा है तो वे रक्तदान करने आ गईं. उन्होंने कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. इससे किसी को जीवन दान मिल सकता है. साथ ही रक्तदान करने वाले खुद भी स्वस्थ रहते हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details