नवादा: बिहार के नवादा में अफीम की बड़ी खेप जब्त किया गया है. एक ट्रक से करीब 1985 किलो अफीम जब्त हुआ है. जिसकी कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी जा रही है.अफीम को ट्रक में चावल के मुरही के बोरे के नीचे छिपाकर रखा गया था. उत्पाद विभाग के अनुसार अफीम झारखंड के जमशेदपुर से खरीदा गया था. जिसे बिहार के रास्ते यूपी के गोरखपुर भेजने की योजना थी. लेकिन इससे पहले ही उत्पाद विभाग ने नवादा जिले के रजौली थाने (Rajauli police station) के समेकित जांच चौकी पर ट्रक को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी
तस्करी की मिली थी सूचना:नवादा के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि अफीम की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम को चौकी पर तैनात किया गया था. जैसे ही ट्रक चौकी पर पहुंची, ट्रक को रूकवाकर जांच की गई. ट्रक पर चावल के मुरही के बोरे लढ़ा था, जिसे उतरवाकर जांच की गई तो अफीम के 106 बोरे बरामद हुए. जिसका वजन करीब 1985 किलो निकला. जब्त अफीम की कीमत का आकलन किया जा रहा है.