नवादा:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला नवादा (Nawada Crime News) जिले के रनाडावर थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग
बोलेरो से शराब की तस्करी: जानकारी के मुताबिक नवादा के परनाडावर थाना की पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली (Liquor Smuggling in Nawada) थी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए इलाके में नाकाबंदी की. इसी दौरान पुलिस जवानों की नजर एक बोलेरो पर गयी. पुलिस को देखते ही बोलेरो पर सवार दो लोग वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब बोलेरो की चेकिंग की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई.