बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 महीने से बिना छुट्टी के लगातार काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, नहीं मिला एक महीने का अतिरिक्त वेतन - बिना छुट्टी के काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ रहे काम के दबाव को कम करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जिले में 22 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की सूची जारी की है, लेकिन अभी तक उनकी सेवा लोगों को नहीं मिल पा रही है.

स्वास्थ्यकर्मी
स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Aug 12, 2020, 12:55 PM IST

नवादाः जिले के स्वास्थ्यकर्मी पिछले चार महीनों से बिना छुट्टी के अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार के हर आदेश को पूरा करने में ये हमेशा तत्पर दिखे, चाहे डोर टू डोर कोविड-19 खोज अभियान हो या रैपिड रेस्पॉन्स टीम के तहत कार्य या फिर आइसोलेशन सेंटर में मरीजों का इलाज. हर मोर्चे पर यह डटे रहे.

मैनपॉवर की कमी के कारण स्वास्थ्यकर्मी रात-रात तक काम करते रहे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी न सरकार की ओर से मैनपॉवर बढ़ाया गया न ही प्रोत्साहन के लिए एक महीने का वेतन दिया गया.

22 विशेषज्ञ डॉक्टरों की जारी हुई पदस्थापना सूची
कर्मियों को ओवर नाईट काम करने पर जो भोजन और पैसे मिलने थे, वो भी आज तक नहीं मिले. फिर भी लोगों की सेवाओं में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी डटे हुए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ रहे काम के दबाव को कम करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जिले में 22 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की सूची जारी की है, लेकिन अभी तक उनकी सेवाएं लोगों को नहीं मिल पा रही है.

वहीं, सरकार के जरिए संजीवनी एप्प और टेलिमेडिसिन की शुरुआत करने से भी थोड़ी राहत मिली है. सभी एएनएम और जीएनएम को कोविड-19 सैंपल जांच और अन्य तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया. जिससे मैनेजमेंट टीम में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को राहत मिली है.

अस्पताल में डॉक्टर

जिले में मात्र 75 डॉक्टर बहाल
जिले की आबादी करीब 30 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. जिनके स्वास्थ्य की देखभाल को जिले में मात्र 75 डॉक्टर बहाल है. बात अगर सदर अस्पताल की करें तो यहां कुल 72 चिकित्सकों के स्वीकृत पद पर मात्र 10 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में नवादा की आम जनता का इलाज भगवान भरोसे ही होता है. फिलहाल, स्पेशलिस्ट डॉक्टर के मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही है.

लैब में टेक्नीशियन

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका
कोरोनाकाल में जिले के लिए संविदा स्वास्थ्यकर्मी संकटमोचन बनकर उभरे हैं. पिछले चार महीने से अपने जिम्मे के कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी आदेशों को पूरा करने के लिए ये दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस बीच दर्जनों संविदा स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव भी हुए हैं. जिला स्वास्थ्य समिति में एकाउंट मैनेजर पद पर तैनात अमरेंद्र कुमार आर्या खुद पूरे परिवार सहित कोरोना की चपेट में आ गए थे. बावजूद 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहने के बाद अपने कार्यों में जुट गए.

आर्या कहते हैं कि, हमलोग पिछले 4 महीने से काम में जुटे हुए हैं न कोई छुट्टी न अतिरिक्त वेतन और न ही ओवर नाईट पर भोजन और नाश्ता के लिए दी जानेवाली राशि मिली है. शुरुआती दौर में हमलोग सुबह 9 बजे से रात को 11 बजे तक काम पर लगे रहते थे.

ये भी पढ़ेंःबिहार: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 86 हजार के पार, अब तक 465 लोगों की मौत

अन्य स्वास्थ्य कार्यों में नहीं पड़ा ज्यादा असर
कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी वार्डों में से एक-एक स्टाफ को कार्यों में लगाया गया है. जिले में व्यापक स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण जिले को अन्य जिलों के हॉस्पिटल से अटैच्ड कर दिया गया है. जिससे डॉक्टरों की परेशानी कम हुई है. साथ ही, लॉकडाउन और कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पताल में मरीजों की संख्या भी कम हो रही है.

सैंपल जांच करता स्वास्थ्यकर्मी

जिले में बनाये गए हैं 2 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर
कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए 4 हेल्थकेयर सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें से 2 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर, नवादा सदर, सुबडिविशनल हॉस्पिटल रजौली को बनाया गया है. रजौली में 75 बेड लगाये गए हैं. वहीं, सदर अस्पताल में 10 बेड. बांकी कोविड-19 केयर सेंटर कॉम आइसोलेशन सेंटर कुंती नगर जहां 200 बेड लगाए गए हैं.

1,667 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
जिले में अब तक 30 हजार 312 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 29 हजार 222 की रिपोर्ट आ चुकी है. 1668 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 1391 रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल, 270 केसेज अभी भी एक्टिव हैं. 7 लोगों की कोरोना से जान चली गई है. यानी अगर देखा जाए तो जिले में पॉजिटिव केस में वृद्धि की प्रतिशत 6.5% है.

अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी

क्या कहते हैं अधिकारी?
सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह खुद काम करते करते कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अब स्वास्थ होकर फिर अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने भले ही कहा है कि एक महीने की तनख्वाह देंगे, लेकिन काम का बोझ तो बढ़ा ही है. सरकार ने स्वास्थ्यकर्मी को बहाल करने की बात कही है. लेकिन कई लोग कोरोना की वजह से ज्वाइन करने के बाद भी छोड़ दे रहे हैं. इसे तो कर्मियों पर बोझ बढ़ेगा ही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details