बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं सुधरा हरिश्चंद्र स्टेडियम का हाल, मैदान में जलजमाव

नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम होना है. लेकिन बारिश के कारण यहां जलजमाव हो गया है.

हरिश्चंद्र स्टेडियम
हरिश्चंद्र स्टेडियम

By

Published : Aug 13, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 3:07 PM IST

नवादा:जिला मुख्यालय स्थित हरिश्चंद्र स्टेडियम में लाखों रुपये की मिट्टी भराई के कार्य के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. थोड़ी सी बारिश में यह स्टेडियम तालाब में तब्दील हो जाता है. जबकि 15 अगस्त या 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए इस स्टेडियम का इस्तेमाल मुख्य समारोह के रूप में किया जाता रहा है. मौजूदा समय में इस स्टेडियम में भीषण जलजमाव हो गया है. जिस कारण स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर असर पड़ना तय है.

हरिश्चंद्र स्टेडियम में जलजमाव

कई वर्षों से हरिश्चंद्र स्टेडियम का सौंदर्यीकरण की मांग हो रही थी. इन मांगों के बाद स्टेडियम में लगने वाले जलजमाव की समस्या को दूर करने की कोशिशें भी की गई. नगर आवास विभाग ने इसकी चाहरदिवारी और मिट्टी भराई के कार्य के लिए 15 लाख रुपये दिए, जिससे काम हुआ. बावजूद जलजमाव की स्थिति जस की जस है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

जिला प्रशासन की अनदेखी
जिला प्रशासन की ओर से हरिशचंद्र स्टेडियम को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. वर्तमान स्थिति यह है कि बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद स्टेडियम का करीब 90 फीसदी हिस्सा पानी में डूब चुका है, जिससे आमजनों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

15 अगस्त को होना है कार्यक्रम
बता दें कि 2 दिनों बाद 15 अगस्त को इसी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया जाना है. इसे जिला प्रशासन ने मुख्य समारोह स्थल के रूप में चयनित कर रखा है. यहां झंडोतोलन के साथ-साथ परेड भी होना है. लेकिन जहां परेड होना है उस जगह में काफी जलजमाव है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर भी खतरा मंडरा सकता है. हालांकि, नगर परिषद मोटर पंप के सहारे पानी निकासी के लिए प्रयासरत है.

मंत्री श्रवण कुमार ने किया था उद्घाटन
Last Updated : Aug 20, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details