बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में सरकारी स्कूल भरभरा कर गिरा, आंधी-पानी से मलबे में हुआ तब्दील - बीडीओ अनिल मिस्त्री

नवादा में मूसलाधार बारिश (Rain In Nawada) और तूफान के बीच एक सरकारी स्कूल का भवन भरभरा कर गिर पड़ा. स्कूल की हालत ऐसी थी कि चंद सेकंड में ही पूरा स्कूल मलबे में तब्दील हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में सरकारी स्कूल मलबे में तब्दील
नवादा में सरकारी स्कूल मलबे में तब्दील

By

Published : Sep 20, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक सरकारी स्कूल का भवन आंधी-तूफान में भरभरा कर गिर (School Building Collapsed In Nawada) पड़ा. घटना जोगियामरण पंचायत के शिवपुर गांव की है. जहां प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हादसे के वक्त स्कूल में कोई मौजद नहीं थी. ऐसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि,आसपास के इलाके में स्कूल भवन गिरने से अफरा-तफरी मच गयी.

पढ़ें:शिव मंदिर के गुम्बद पर गिरी आसमानी बिजली, उठने लगा धुआं.. लोग बोले- हे भगवान! देखें VIDEO

जर्जर हो चुकी थी स्कूल की बिल्डिंग:ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण स्कूल की नींव पहले से कमजोर हो गयी थी. पहले से ही अंदेशा था कि विद्यालय का भवन नहीं टिकेगा और बहुत जल्द गिर जाएगा. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक से लेकर प्रिंसिपल को अवगत कराया था. लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. गनीमत यह था कि विद्यालय का भवन गिरते समय स्कूल में कोई बच्चा नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री का चिमनी गिरा.. एक की मौत.. दूसरा घायल

डर की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जाते:विद्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए कई बच्चे डर से विद्यालय भी नहीं जाते थे. विद्यालय परिसर में ही एक कमरा ठीक-ठाक हालत में था. उसमें ही शिक्षक पढ़ाते थे. 25 साल पहले स्कूल के भवन का निर्माण कराया गया था. 8 वर्ष पहले विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक ने इसी पुराने विद्यालय के छत पर एक नया भवन का निर्माण करा दिया और पुराने दीवार को दोनों तरफ से प्लास्टर कर दिया गया, ताकि मजबूत दिखे.

BDO को कराया था स्थिति से अवगत: स्थानीय ग्रामीणों नेचार-पांच दिन पहले ही प्रखंड परिसर में पहुंचकर बीडीओ अनिल मिस्त्री से मुलाकात कर विद्यालय की दयनीय स्थिति को लेकर अवगत करा दिया था. लेकिन इससे पहले की विद्यालय की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई की जाती, बारिश में पूरा विद्यालय का भवन ही धराशायी हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्कूल में क्लास चल रहा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details