नवादा: तीन साल पहले रजौली अनुमंडल के हरदिया पंचायत में फुलवरिया जलाशय पर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना बनायी गयी थी. इसके तहत फ्लोराइड प्रभावित गांवों में पीएचईडी और विश्व बैंक की सहायता से लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराना था. लेकिन अभी तक इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है.
10 पंचायत के 91 गांवों को मिलेगा फ़ायदा
बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत रजौली के करीब 10 पंचायत के 91 गांवों में पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य को पूरा करने की तय सीमा 2017 तक रखी गयी थी. अगर यह तय समय पर चालू हो गया होता तो 10 पंचायतों के लोगों को अभी तक शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा होता.
3 साल में 3 बार बदल चुकी हैं तारीख
इस योजना की नींव 27 अगस्त 2014 में रखी गई थी. जिसमें 2 साल का वक्त तो सिर्फ जमीन अधिग्रहण में लग गया. 2016 के जुलाई महीने में भूमि अधिग्रहण का कार्य सम्पन्न हुआ. जिसके बाद से अभी तक निर्माण कार्य ही चल रहा है. इस बीच तीन बार तारीख भी बदल चुकी है. लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
95 करोड़ की लागत, फिर भी नहीं मिला पानी
ग्रामीणों को शुद्ध जल मुहैया कराने को लेकर किए जा रहे इस कार्य में करीब 95 करोड़ की लागत आने की बात बताई जा रही है. जिसमें 83 करोड़ डिजाइन अपग्रेडेशन में और 12 करोड़ ऑपेरशन में खर्च आये हैं. समय-समय पर डिजाइन में बदलाव के कारण खर्चें में इजाफा हुआ है. जिसका अभी तक विभाग की ओर से भुगतान नहीं हो सका है. जिससे निर्माण कार्य की गति धीमी चल रही है.