बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः चोरों से परेशान स्वर्ण व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग - Gold businessmen are being targeted as thieves

हिसुआ में लगातार हो रही है चोरी से परेशान व्यवसायियों ने अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर सुरक्षा की मांग की है. अधिकारी ने सुरक्षा मिलने तक सतर्क रहने की बात कही.

चोरों से परेशान स्वर्ण व्यावसायियों ने पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग
चोरों से परेशान स्वर्ण व्यावसायियों ने पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग

By

Published : Jan 19, 2021, 8:22 PM IST

नवादा: हिसुआ थाना थाना परिसर में अंचलाधिकारी नितेश कुमार ने इलाके स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में जेवर व्यवसायियों ने अंंचलाधिकारी से कहा कि जिले में इन दिनों लगातार जेवर की दुकानों को चोर टारगेट कर चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिस कारण हम सभी व्यवसायियों में भय व्याप्त है.

चोरों से परेशान स्वर्ण व्यावसायियों ने पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग
आप लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगाः अंचलाधिकारी नीतेश कुमार
अंचलाधिकारी नीतेश कुमार और थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा आप लोगों की सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा जाएगा. आपलोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें. अपनी दुकान में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं और रात्रि के समय प्रहरी रखे. प्रशासन द्वारा प्रातिदिन पैदल गस्ती की जा रही है. बैठक में उपस्थित व्यवसायियों द्वारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. थाना प्रभारी राजीव पटेल ने कहा कि आप लोगों की आत्म सुरक्षा के लिए हमलोग प्रयासरत हैं. हम सब आपके साथ है.
बैठक में मौजूद लोग
मौके पर एसआई सुभाष कुमार, एसआई मोहम्मद अब्बास, पीएसआई संजय कुमार, पीएसआई सुबोध कुमार, बुलियन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष श्रवण वर्मा, सतीश कुमार, नरेन्द्र वर्मा ,पुरुषोत्तम प्रसाद, मनोज कुमार ,राकेश कुमार ,सतीश कुमार, शंकर कुमार, विकास कुमार ,दिलीप प्रसाद ,मुन्नालाल ,पुरुषोत्तम कुमार, नीरज कुमार ,सतीश कुमार वर्मा, रिंकू, प्रदीप ,अमित कुमार, अमन कुमार ,माधव वर्णवाल ,भीम कुमार, मनोज कुमार ,संतोष कुमार, जयंत प्रसाद सैकड़ो स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details