बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कोचिंग पढ़ने आई छात्रा से छेड़खानी, परिजनों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले - ईटीवी भारत बिहार

Nawada Crime News बिहार के नवादा में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां कोचिंग पढ़ने आई छात्रा से मनचलों ने छेड़खानी की. सूचना के बाद परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में कोचिंग पढ़ने आई छात्रा से छेड़खानी
नवादा में कोचिंग पढ़ने आई छात्रा से छेड़खानी

By

Published : Dec 2, 2022, 12:59 PM IST

नवादा :बिहार के नवादा में कोचिंग पढ़ने आई छात्रा से छेड़खानी(molestation a girl In Nawada ) का मामला सामने आया है. छात्रा ने परिजन से शिकायत की तो लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला मेसकौर प्रखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि छात्रा कोचिंग क्लास करने बस से हिसुआ आती है. रोज एक मनचला हमेशा छात्रा का पीछा किया करता था. युवक जबरदस्ती छात्रा का बैग छीनकर उसके बैग में अपना मोबाइल नंबर लिखकर डाल दिया और कॉल करने के लिए दबाव बनाने लगा. जिससे परेशान होकर परिजन को घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंःनालंदाः छेड़खानी के विरोध में गोलीबारी, दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति घायल

हिसुआ चौक पर आरोपी धड़ायाः घटना को सुनकर परिजनों ने हिसुआ चौक पर मनचले को घर दबोचा और हिसुआ पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक हिसुआ थानाक्षेत्र के शिवगंज निवासी रामाधिन प्रसाद के पुत्र रवि कुमार है. जिसे पुलिस ने अपने कस्टडी में रखकर पूछताछ कर रही है. वहीं छात्रा को भी थाना बुलाकर सच्चाई जानने के लिए महिला पुलिस प्रयास कर रही है. घटना के बाद से लोगों मे आक्रोश है. लोगों का कहना है कि आए दिन मनचले युवक छात्रा से छेरखानी करते रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details