बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मैट्रिक की परीक्षा देने गई छात्रा 23 फरवरी से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, मामला दर्ज

छात्रा की मां मड़ूआ निवासी सोनमंती देवी ने बताया कि 23 फरवरी को जब मैं और मेरी बेटी सरस्वती कुमारी जो आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा से मैट्रिक की परीक्षा देकर वापस बस से घर लौट रही थी. इसी दौरान शाम में करीब 6:00 बजे हिसुआ बस स्टैंड पर मेरी बेटी बाथरूम गई. लेकिन वह वापस नहीं आई.

nawada
nawada

By

Published : Feb 27, 2021, 1:09 PM IST

नवादा: जिले में मैट्रिक की परीक्षादेने घर से निकली छात्रा पिछले 23 फरवरी से लापता है. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र का है. छात्रा के परिजनों ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने दो लोगों के खिलाफ अपनी बेटी को अगवा करने मामला दर्ज कराया गया है.

मैट्रिक की परीक्षा देकर वापस लौट रही थी लड़की
छात्रा की मां मड़ूआ निवासी सोनमंती देवी ने बताया कि 23 फरवरी को जब मैं और मेरी बेटी सरस्वती कुमारी जो आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा से मैट्रिक की परीक्षा देकर वापस बस से घर लौट रही थी. इसी दौरान शाम में करीब 6:00 बजे हिसुआ बस स्टैंड पर मेरी बेटी बाथरूम गई. लेकिन वह वापस नहीं आई. हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला.

ये भी पढ़ेःCJI एसए बोबडे ने पटना HC के शताब्दी भवन का किया उद्घाटन, समारोह में CM नीतीश भी मौजूद

दो लोगों पर मामला दर्ज
छात्रा के परिजनों ने हिसुआ प्रखंड के जयश्री बिगहा गांव निवासी लक्ष्मण पंडित और कुंदन पंडित पर अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. छात्रा की मां ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों लड़के मिलकर मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं. लड़की की मां ने पुलिस से अपनी बेटी की बरामदगी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details