नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक युवती का अपहरण(Girl Kidnapped In Nawada) कर लिया गया. यह अपहरण कोई और नहीं बल्कि गांव के ही पांच युवकों ने मिलकर किया था. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को 12 घंटे बाद गांव के बाहर खलिहान से बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:अररिया में 5 साल की मासूम के साथ रेप, परिजनों को जान से मारने की मिली धमकी
घटना काशीचक थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. जहां एक गांव से युवती को गांव के ही पांच युवकों ने अपहरण कर लिया. घटना के बाद युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने छापामारी करना शुरू कर दी. वहीं, 12 घंटे बाद अपहृत युवती को खलिहान से बरामद कर लिया गया. घटना के संबंध में युवती की मां का कहना है कि अपहरण शादी की नियत से किया गया है. वहीं पीड़ित युवती आरोपित युवकों पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगा रही है.