बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर से भागकर लौट जाया करती थी नेहा.. लेकिन इस बार नहीं लौटी, तालाब में मिला शव - नवादा क्राइम न्यूज

बीते कई दिनों से लापता युवती नेहा का शव समाय गांव में तालाब से बरामद (Missing girl Dead body recovered in Nawada) किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और अक्सर घर से भाग जाया करती थी. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस और ग्रामीण
पुलिस और ग्रामीण

By

Published : Feb 24, 2022, 10:58 PM IST

नवादा :जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव में तालाब में एक लापता युवती का शव बरामद (Girl dead body recovered from Pond In Nawada) किया गया है. तालाब में युवती के डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. शव की पहचान समाय गांव निवासी संजय सिंह की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर के रहने वाले मजदूर की विजयवाड़ा में मौत, शव को गांव पहुंचाकर कंपनी वाले हुए फरार

ग्रामीणों ने बताया कि जब सुबह में हुई तो तालाब में एक शव दिखा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- कटिहार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

स्थानीय लोग बताते हैं कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी. वह अक्सर घर से भाग जाया करती थी. नेहा ऐसे ही चार-पांच दिन पहले घर से चली गई लेकिन वापस नहीं लौटी. शुक्रवार को उसका शव बरामद होने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details