नवादा :जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव में तालाब में एक लापता युवती का शव बरामद (Girl dead body recovered from Pond In Nawada) किया गया है. तालाब में युवती के डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. शव की पहचान समाय गांव निवासी संजय सिंह की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर के रहने वाले मजदूर की विजयवाड़ा में मौत, शव को गांव पहुंचाकर कंपनी वाले हुए फरार
ग्रामीणों ने बताया कि जब सुबह में हुई तो तालाब में एक शव दिखा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.