बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद में BJP की लंबी छलांग से खुश गिरिराज ने ओवैसी पर साधा निशाना, फोड़ा 'जिन्ना बम' - result of Hyderabad Municipal Corporation Election

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. पिछली बार हुए चुनाव में बीजेपी सिर्फ 4 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी. इस बाबत गिरिराज सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए ओवैसी पर निशाना साधा है.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By

Published : Dec 5, 2020, 3:45 PM IST

नवादा: हैदराबाद नगर निगम के चुनाव परिणाम में बीजेपी की जबदस्त परफॉर्मेंस और असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में भगवा लहराने से गदगद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम सुप्रीमो पर निशाना साधा है.

केंद्रीय पशु एवं मत्स्य विभाग मंत्री गिरिराज सिंह ने हैदराबाद के लोगों का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने असुददीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति कभी राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीव और राष्ट्रवाद का सम्मान नहीं किया. जो जिन्ना की सोच से प्रभावित है. उसे देश कभी नहीं स्वीकारेगा. इसी का परिणाम है कि ओवैसी के अहंकार को राष्ट्रवाद ने चकनाचूर कर दिया.

गिरिराज सिंह का बयान

गिरिराज का नवादा प्रेम
शनिवार को निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नवादा जिला मुख्यालय स्थित सभागार में हुई प्रेसवार्ता में गिरिराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया. बता दें कि गिरिराज सिंह नवादा से सांसद रह चुके हैं. 2019 में उन्होंने एक बार फिर नवादा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें हॉट सीट बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतारा. यहां गिरिराज सिंह ने रिकॉर्ड वोट हासिल कर सीपीआई के कन्हैया कुमार को मात दी. गिरिराज बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. वो लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. नवादा से उनका गहरा लगाव है, यहां के लोग जब भी उन्हें निमंत्रण देते हैं. गिरिराज शिरकत करने पहुंच जाते हैं.

हैदराबाद नगर निगम चुनाव
हैदराबाद की 150 सीटों पर बैलेट पेपर से हुई वोटिंग के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए. तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 149 सीटों के आंकड़ों में टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 44 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं. ऐसे में पिछले चुनाव की बात करें, तो बीजेपी को सिर्फ 4 सीटें ही मिली थीं. इस बार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 नई सीटों पर जीत दर्ज की है. इसी को लेकर गिरिराज सिंह गदगद दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details