बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में गैस टैंकर पलटा, टंकी लीक होने से फैली दहशत - Etv Bharat News

रजौली थाना क्षेत्र के काराखुट घाटी में (Karakhut valley of Rajauli police station area) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से नेपाल जा रहा एक गैस टैंकर पलट गया है. जिसमें टैंकर चालक नसीम खान बुरी तरह से घायल हो गया. गैस टैंकर पलटने के कारण टंकी में लीकेज होने से आस-पास के इलाके में दहशत है. पढ़ें पूरी खबर...

Gas Tanker Overturned In Nawada
Gas Tanker Overturned In Nawada

By

Published : Dec 3, 2022, 7:11 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में दुर्गापुर से नेपाल जा रहा एक गैस टैंकरपलट (Gas Tanker Overturned In Nawada) गया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. दरअसल पटना-रांची रोड एनएच 20 रजौली थाना क्षेत्र के काराखुट घाटी में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से नेपाल जा रहा एक गैस टैंकर शनिवार की दोपहर पलट गया. घटना में झारखंड के कोडरमा जिले मरकचो थाना क्षेत्र स्थित जयनगर निवासी टैंकर चालक नसीम खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर उनका प्राथमिक उपचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

गैस लीकेज से आस-पास इलाके में दहशत का माहौल: मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर पलटने के कारण टंकी में हल्का लीकेज हुआ है, जिससे धीमी गति से गैस बाहर निकल रही है. बाहर गैस लीकेज होने के कारण बदबू आ रही है. गैस टैंकर पलटने के बाद आसपास के गांव के लोग भी वहां पर जमा हो गएं. वहीं गैस लीकेज होने से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.

हालांकि, अभी आवागमन नहीं रुका है. दोनों तरफ से गाड़ियां लगातार आ-जा रही है. घायल चालक ने बताया कि टैंकर में 18 टन गैस है और टैंकर से गैस भी थोड़ा-थोड़ा लीक हो रहा है. जिस जगह पर गैस टैंकर पलटा है, वहां से आधा किलो मीटर के बाद घनी आबादी वाला गांव चितरकोली है. गैस में लीकेज के कारण गांव के लोग सहमे हुए हैं.

"टैंकर में 18 टन गैस है और टैंकर से गैस भी थोड़ा-थोड़ा लीकेज हो रहा है." :-नसीम खान, घायल टैंकर चालक

ये भी पढ़ें: वैशाली में तेल टैंकर फटा: 3 KM तक सुनाई दी थी विस्फोट की आवाज, 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details