नवादा: पूर्व मुख्यमंत्री और हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की. हम (सेक्युलर) की 'गरीब संपर्क यात्रा' (Garib Sampark Yatra in Nawada) के दूसरे दिन जीतन राम मांझी श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली खनवां गांव में थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू गरीबों और दलितों के मसीहा थे. उन्होंने छूआछूत का विरोध किया था. अस्पृश्यता को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. यहां के पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम श्रीबाबू के नाम पर होना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंःNawada News: जीतन राम मांझी ने कहा, गरीब संपर्क यात्रा से मजबूत होगी बिहार सरकार
गया के गांधी मैदान आने का आह्वानः जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने अछूतों को बैद्यनाथ धाम में प्रवेश दिलाया. एक अन्य सभा में जीतन राम मांझी ने कहा कि हमलोग गरीबों से सीधा संपर्क करने आए हैं. सभी गरीब को खेती और घर के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री से बोलूंगा. लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री को लिखित में अपनी समस्या से अवगत कराया. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी रविवार को ही गरीब लोगों से अपनी समस्या लिखित रूप में देने की अपील की थी, ताकि उसे सरकार के समक्ष रखा जा सके. उन्होंने लोगों से 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में आने का आह्वान किया.
जनसंपर्क यात्रा का मकसदः वहीं एससी-एसटी कल्याण मंत्री व हम (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें मजबूत कीजिए ताकि आपकी समस्या का समाधान हम करवा सकें. लोग अपनी समस्या हमलोगों से साझा करें. बिहार सरकार आपकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है. आप जब तरक्की करेंगे तभी बिहार भी तरक्की करेगा. यही गरीब जनसंपर्क यात्रा का मकसद है. इस पार्टी का गठन ही गरीबों के कल्याण के लिए हुआ. हम लोग दिनरात गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं.