बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Garib Sampark Yatra in Nawada : जीतन राम मांझी बोले- श्रीबाबू को मिलना चाहिए 'भारत रत्न' - Jitan Ram Manjhi garib sampark yatra

पूर्व मुख्यमंत्री और हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम माझी इनदिनों गरीब संपर्क यात्रा पर हैं. सोमवार को वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली खनवां गांव पहुंचे. यहां जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू ने छुआछूत का विरोध किया था. उन्होंने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के लिए भारत रत्न देने की (Bharat Ratna demanded for Shri Babu ) मांग की.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Feb 13, 2023, 9:05 PM IST

जीतन राम मांझी


नवादा: पूर्व मुख्यमंत्री और हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की. हम (सेक्युलर) की 'गरीब संपर्क यात्रा' (Garib Sampark Yatra in Nawada) के दूसरे दिन जीतन राम मांझी श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली खनवां गांव में थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू गरीबों और दलितों के मसीहा थे. उन्होंने छूआछूत का विरोध किया था. अस्पृश्यता को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. यहां के पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम श्रीबाबू के नाम पर होना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःNawada News: जीतन राम मांझी ने कहा, गरीब संपर्क यात्रा से मजबूत होगी बिहार सरकार

गया के गांधी मैदान आने का आह्वानः जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीबाबू ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने अछूतों को बैद्यनाथ धाम में प्रवेश दिलाया. एक अन्य सभा में जीतन राम मांझी ने कहा कि हमलोग गरीबों से सीधा संपर्क करने आए हैं. सभी गरीब को खेती और घर के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री से बोलूंगा. लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री को लिखित में अपनी समस्या से अवगत कराया. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी रविवार को ही गरीब लोगों से अपनी समस्या लिखित रूप में देने की अपील की थी, ताकि उसे सरकार के समक्ष रखा जा सके. उन्होंने लोगों से 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में आने का आह्वान किया.

जनसंपर्क यात्रा का मकसदः वहीं एससी-एसटी कल्याण मंत्री व हम (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें मजबूत कीजिए ताकि आपकी समस्या का समाधान हम करवा सकें. लोग अपनी समस्या हमलोगों से साझा करें. बिहार सरकार आपकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है. आप जब तरक्की करेंगे तभी बिहार भी तरक्की करेगा. यही गरीब जनसंपर्क यात्रा का मकसद है. इस पार्टी का गठन ही गरीबों के कल्याण के लिए हुआ. हम लोग दिनरात गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ेंःNitish Kumar Samadhan Yatra: 'समाधान यात्रा के बहाने जनता के पैसों पर पिकनिक मना रहे हैं CM'- विजय सिन्हा

समस्या बताने की अपील: पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि गरीब लोग बिना किसी हिचकिचाहट और परेशानी के अपनी समस्या हमें बताएं. समाज के अंतिम पायदान पर विकास पहुंचाने का मकसद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन का है. नवादा में दूसरे दिन यात्रा शाहपुर से शुरू हुई और नारदीगंज में खत्म हुई. इस बीच हसनपुर, हिसुआ,रेलवे गुमटी, महादेव मोड़, अंदर बाजार गांधी टोला, अंबेडकर मैदान महादेव मोड़, विश्वशांति चौक, कहरिया मोड़, काजीपुर, बस्तीबीघा, नारदीगंज आदि जगहों पर स्वागत किया गया.

ये रहे शामिलः यहां नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. उसके बाद यात्रा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के गांव गहलौर देर शाम पहुंची. यात्रा के दूसरे दिन विधायक डॉ. अनिल कुमार, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, नवादा जिला अध्यक्ष अशोक मांझी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार, राजन सिद्दकी, जिला प्रभारी रोमित कुमार सिंह, राजेश निराला, श्रवण कुमार, गीता मांझी, बैद्यानाथ मांझी, जितेंद्र मांझी, अंकित सिंह, आदि शामिल रहे.

"श्रीबाबू गरीबों और दलितों के मसीहा थे. उन्होंने छूआछूत का विरोध किया था. श्रीबाबू ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने अछूतों को बैद्यनाथ धाम में प्रवेश दिलाया. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. हमलोग गरीबों से सीधा संपर्क करने आए हैं. सभी गरीब को खेती और घर के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री से बोलूंगा"- जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details