बिहार

bihar

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संत निरंकारी मिशन ने नवादा स्टेशन परिसर में चलाया सफाई अभियान

By

Published : Oct 2, 2019, 6:23 PM IST

प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश मजबूत और खुशहाल होगा. उनकी कही बाते आज भी उतनी ही प्रासंगिक है.

नवादा

नवादा: देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में संत निरंकारी मिशन ने बुधवार को नवादा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें सेवा दल के सदस्यों ने पूरे परिसर में झाडू लगाया, प्लेटफार्म और पटरियों को भी साफ किया. साथ ही स्टेशन के शौचालय की भी सफाई की. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में सेवा दल के सदस्यों ने भाग लिया.

स्टेशन परिसर की सफाई करते सेवादल के सदस्य

सेवा दल के महिला-पुरुष सदस्यों ने चलाया अभियान
क्षेत्रीय संचालक सुनील कुमार ने कहा कि सेवा दल के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाकर गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. इसके लिए पहले स्टेशन मास्टर से अनुमति ली गई. सैंकड़ों की संख्या में सेवादल के महिला-पुरुष सदस्यों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इस क्रम में फिनाइल और डीडीटी का छिड़काव भी किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आज 350 से अधिक रेलवे स्टेशन पर सेवादल के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया.

संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

गांधी इंटर विद्यालय में कार्यक्रम
वहीं, जिले के गांधी इंटर विद्यालय में महात्मा गांधी के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कर नाटक और भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री सह नवादा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मंत्री सहित मौजूद लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी.

पेश है गांधी जयंती की रिपोर्ट

गांधी जी की विचार आज भी प्रासंगिक ​​​​​
कार्यक्रम में श्रवण कुमार ने कहा कि हमें गांधी के विचारों पर चलने की जरूरत है. महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश मजबूत, खुशहाल और प्रगति करेगा. उनकी कही बाते आज भी उतनी ही प्रासंगिक है. इस अवसर पर जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details