बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: काशीचक प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक में 50 लाख की योजनाए पारित - पच्चास लाख की राश पारित

काशीचक प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. जिसमें फसल, बागवानी, पेयजल ,अस्पताल और बाल विकास की समीक्षा की गई. वहीं, पशु अस्पताल तक रास्ता नही रहने और 65 आंगनबाड़ी केंद्रों के किराए के भवन में संचालित होने पर चिंता व्यक्त की गई.

nawada
पंचायत समिति की बैथक

By

Published : Aug 27, 2020, 12:22 AM IST

नवादा: काशीचक प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार के नेतृत्व में पंचायत समिति के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का बीडीओ रवि ने किया. इस मौके पर गत बैठक की संपुष्टि और संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही जनप्रतिनिधियों की ओर से 15 वीं वित्त आयोग के तहत 50 लाख रुपये की अनुसंशित योजनाएं पारित की गई.

सिंचाई, फसल और बागवानी की समीक्षा
इस बैठक में विभागीय समीक्षा के क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने सदन को बताया कि अभी हर खेत सिंचाई योजना के तहत सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छुटे लाभुकों का पंजीयन किया जा रहा है. वहीं, धान की फसल सहायता योजना का ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. बागवानी मिशन के तहत फलदार बागान लगाने के लिए आवेदन लिया जा रहा है. योजना के तहत लाभुक को तीन किश्तों में प्रति हेक्टेयर 22,500 रुपया अनुदान देय है.

काशीचक प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक

पशुपालन और पेयजल योजना की समीक्षा
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने सदन को बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा गाय और भैंस का इयर टैगिंग कार्य 50 प्रतिशत किया जा चुका है. यह हर पशुपालक के लिए अति आवश्यक है. इससे टीकाकरण, पशु चिकित्सा, पशु चोरी हो जाने और किसान क्रेडिट कार्ड में बतौर गारंटी का लाभ मिलता है. कनीय अभियंता मो असलम ने सदन को बताया कि सात निश्चय योजना के तहत चिह्नित वार्डों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है. वहीं, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने सदन को बताया कि फिलवक्त वृक्षारोपण, पशु शेड ,बकरी शेड और सामुदायिक सोखता निर्माण की योजनाएं संचालित है.

बाल और चिकत्सकीय समीक्षा
बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता कुमारी ने सदन को बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर पोषाहार की राशि लाभुक के खाते में भेजी जा रही है. परवरिश योजना के तहत असहाय बच्चों को चिह्नित कर पेंशन का लाभ दिया जाना है. पीएमवीवाई के तहत प्रथम संतान के जन्म लेने पर प्रोत्साहन राशि देय है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आवेदन लिये जा रहे हैं. डॉ. अशोक कुमार ने सदन को बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. गांव-गांव जाकर कोरोना जांच किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों को दवाएं देकर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है.

वहीं, बैठक में पशु अस्पताल तक रास्ता नहीं रहने और 65 आंगनबाड़ी केंद्रों के किराए के भवन में संचालित होने पर चिंता व्यक्त की गई. जबकि, प्रमुख पंकज कुमार ने क्षेत्र से बाहर मृत व्यक्ति की विधवा से पेंशन का आवेदन जमा नहीं लिये जाने का मुद्दा उठाया गया. जिस पर बीडीओ ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details