बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के कई प्रखंडों में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई जानकारी - Government benefits will not be available without animal tagging

पशुपालन विभाग की टीम गांव में घूम कर निःशुल्क जांच शिविर लगा रहे हैं. साथ ही पशुओं को बीमारी से बचाने की जानकारी भी दे रहे हैं.

पशुओं के लिए निःशुल्क जांच शिविर
पशुओं के लिए निःशुल्क जांच शिविर

By

Published : Dec 24, 2020, 1:28 PM IST

नवादाः जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कौआकोल में जिला पशुपालन अधिकारी के आदेश पर पशुपालन विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ० मनीष कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग के निर्देश पर प्रखण्ड के महुडर, मननपुर, करमाटांड़ सहित कई अन्य गांवों में पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा पशुओं की जांच की जा रही है.

पशुओं के लिए मुफ्त दवाइंयों का वितरण
ग्रामीणों को ठंढ के मौसम में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रखंड के पदाअधिकारी मनीष ने बताया कि ठंढ के मौसम में होने वाली बीमारियां जैसे खुरपका एवं मुंहपका आदि बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है. साथ ही पशुपालकों को हर हाल में अनिवार्य रूप से अपने मवेशियों की टैगिंग करने की भी अपील की जा रही है.

पशुओं के लिए निःशुल्क जांच शिविर

बिना टैगिंग के नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं
पशु चिकित्सक ने बताया कि पशुओं का बिना टैगिंग कराए पशुपालकों के मवेशियों का न तो सरकारी इलाज हो सकता है और न ही उन्हें दवा दी जा सकती है. साथ ही टीकाकरण जैसे आवश्यक कार्य भी नहीं किए जाएंगे. इसलिए शत प्रतिशत टैगिंग को लेकर प्रखण्ड स्तर पर जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार भी किया जा रहा है. विभाग की टीम में पशुधन सहायक वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, टीकाकरण कर्मी संतोष कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details