नवादाः जिले के गरीब वंचित छात्र-छात्राओं को अपने सपने साकार करने का जल्द ही मौका मिलनेवाला है. भागलपुर और मुजफ्फरपुर की तर्ज पर यहां भी निःशुल्क सामुदायिक पाठशाला संचालित की जाएगी. यह अकबरपुर प्रखंड स्थित पतरंग गांव से संचालित चेतना सर्विंग ह्यूमैनिटी की पहल से शुरू किया जा रहा है.
अनुभवी अधिकारी और शिक्षक लेंगे क्लास
सामुदायिक पाठशाला में जिले और बाहर से आए अनुभवी अधिकारी और शिक्षक क्लास लेंगे. यहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को ज्ञान और मार्गदर्शन दिया जाएगा. बच्चों को विशेष ट्रेनिंग, प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान और अनुशासित रहने का ज्ञान भी दिया जाएगा. एएसपी कुमार आलोक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इससे बच्चों का टैलेंट निखरेगा. वहीं, शिक्षक बच्चन प्रसाद पांडेय ने इस पहल में अपना योगदान देने की बात कही.
नवादा में भी शुरू होगी निःशुल्क सामुदायिक पाठशाला प्रतियोगिता परीक्षा की होगी पढ़ाई
पाठशाला में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी), बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी), स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था होगी.
भागलपुर में पुलिस पाठशाला
चेतना सर्विंग ह्यूमानिटी की सचिव चेतना ने बताया कि यह भागलपुर और मुजफ्फरपुर में पुलिस पाठशाला के नाम से प्रसिद्ध है. जहां से हजारों छात्र-छात्राएं प्रशिक्षित हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब हम इसे नवादा में शुरू करने जा रहे हैं क्योंकि यहां भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी करते हैं.
स्नातक के छात्र कर सकते हैं 28 तक आवेदन
स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र-छात्राओं से 28 जनवरी तक आवेदन मांगा गया है. इसके लिए फॉर्म जिला परिषद स्थित आवासीय कार्यालय के काउंटर और आरएमडब्लू कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने लगी बुक की दुकान पर उपलब्ध है. साथ ही www. equick.in यहां से भी फ्री फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है. छात्रों को आवेदन पत्र भरने के बाद दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ जिला पार्षद आवासीय कार्यालय में जमा कराना होगा.