नवादा: जिले में कई स्थानों पर खनन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. विभाग के जिला खनन अधिकारी विजय कुमार की देखरेख में कई स्थानों पर ट्रकों की जांच की गई. इस दौरान चार बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया.
खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
जिला खनन अधिकारी विजय कुमार की देखरेख में कई जगहों पर ट्रकों की जांच की गई. जांच के दौरान चार बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया. वहीं, मुख्य बाजार में ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को भी खनन अधिकारी ने जब्त करते हुए स्थानीय थाना को जब्ती सूची बनाकर सौंप दी.
जिले में नहीं रुक रहा अवैध खनन
गौरतलब है कि जिले भर में इन दिनों लगातार खनन विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध उत्खनन के मामले में छापेमारी जारी है. बावजूद इसके अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन ?
बता दें कि पहले भी करीब पांच महीने पहले प्रखंड मुख्यालय में चार ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को खनन विभाग के अधिकारी ने जब्त कर प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा दिया था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से देर रात्रि को ही ट्रक को छोड़ दिया गया. जिसके बाद करीब एक सप्ताह तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन आज तक किसी भी भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.