बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: सड़क हादसे में तड़प रहे 4 युवकों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, 3 की हालत नाजुक - etv news

नवादा में पुलिस की दरियादिली देखने को मिली (Road Accident in Nawada) है. जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिससे उनकी जिंदगी बच सकी. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा पुलिस की दरियादिली
नवादा पुलिस की दरियादिली

By

Published : Jan 29, 2023, 9:46 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में अकबरपुर पुलिस (Akbarpur Police In Nawada) के द्वारा सड़क हादसे में चार घायलों को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह मामला शनिवार यानी 28 जनवरी की देर रात की है. जहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनधारी मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. सड़क पर चारों युवकों को तड़पता देख किसी ने भी मदद करने की जहमत नहीं उठाई.

ये भी पढ़ें-Nawada Road Accident: 12 साल के मासूम की मौत पर बवाल, लोगों ने की ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग

रोड एक्सीडेंट में चार लोग घायल :घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार व निलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस गाड़ी में बैठाकर नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने जानकारी दी की सभी घायल नालंदा जिला के राजगीर मार्केट के ही रहने वाले हैं.

'घायलों की पहचान मनोज कुमार, मिथिलेश यादव, अभय कुमार की रूप में की गई है. ये सभी गंभीर रूप से हैं. तीनों को पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. शुभम कुमार को नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'- अजय कुमार, थाना प्रभारी

तीन घायलों की हालत नाजुक : गंभीर रूप से घायल शुभम ने बताया की हमारे जीजा की बहन की शादी थी और उसी में शामिल होने के लिए हम लोग जा रहे थे. इस दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए. और हम सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आपातकालीन सेवा गाड़ी से पहले पुलिस ने पहुंचकर अपने ही गाड़ी में बैठा कर सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जिनसे इन घायलों की जिंदगी बच सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details