बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: जमीन के विवाद में मारपीट, 4 लोग जख्मी, पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर - बिहार न्यूज

सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नवादा जिले का है, जहां जमीन विवाद में 4 लोग घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

Land Dispute
Land Dispute

By

Published : Jun 23, 2022, 7:57 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद के लिए मारपीट में 4 लोग घायल (Four People Injured In Land Dispute In Nawada) हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. 2 लोगों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है. मामला सीतामढ़ी थानाक्षेत्र अन्तर्गत नेपुरा गांव का है. बताया जा रहा है कि 37 डिसमिल जमीन बटवारे को लेकर विवाद हुआ.

पढ़ें- नवादा में जमीन विवाद में मर्डर, बोले परिजन- 'शिकायत लेकर जाते थे काशीचक थाने तो भगा देता था दारोगा'

37 डिसमिल जमीन के बंटवारे का है विवादः जमीन में हिस्सा देने बयाय मारपीट का आरोपः तिलैया पुल के निकट बंद पड़े गौरव भट्ठा के पार्टनर रविंद्र प्रसाद ने बताया कि 37 डिसमिल जमीन है, जिसमें हमारा भी हिस्सा है. जब भी मैं अपना हक लेने की बातें करता था तो हमारे पार्टनर धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार और गोरे प्रसाद ने हिस्सा देने से इनकार कर दिया. रविंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में सीतामढ़ी थाना में दो दिन पहले लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया. पुलिस ने स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया.

थाना जाने के लिए निकलने के दौरान किया हमलाः रविंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना जाने के लिए जैसे ही मैं घर से निकला कि हमारे पार्टनर धर्मेंद्र कुमार, गोरे प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार और छोटू कुमार सभी ने मिलकर मारपीट ती घटना को अंजाम दिया. मारपीट में रविन्द्र प्रसाद, अभय कुमार, ईश्वर प्रसाद और सुनैना देवी जख्मी हो गयी. बीच-बचाव करते हुए ग्रामीण घायलों को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ईश्वर प्रसाद और अभय प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.


पढ़ें-LIVE VIDEO : बीच खेत में महिला का बाल खींचकर घसीटा, लाठी डंडों से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details