बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आए थे छठ पूजा मनाने.. अब उठ रही अर्थी, नवादा सिलेंडर विस्फोट में 4 घायलों की मौत - Five people were injured in Nawada cylinder blast

नवादा में छठ पूजा के दौरान बीते रविवार को गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया था. इसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Five people were injured in Nawada cylinder blast) हो गए थे. सभी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. पांच घायलों में से चार लोगों की एक-एक कर इलाज के दौरान मौत हो गई है. इससे पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 10:55 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा में छठ पूजा के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट से चार लोगों की मौत (Four people Died in cylinder blast in Nawada) हो चुकी है. यहां सिलेंडर विस्फोट से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. एक- एक कर चार जख्मी लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. यह घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत हिसुआडीह मुंशी टोला की है. यहां एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना में सभी जख्मी की हालत चिंताजनक बनी थी.

ये भी पढ़ेंः नवादा में छठ पर्व के दौरान फटा गैस सिलेंडर, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी

एक साल से बंद पड़े गैस टंकी को खोलने से हुआ था विस्फोटः गौरतलब हो कि, टेकारी गया में रह रहे आलोक कुमार छठ पर्व मनाने अपने पैतृक आवास हिसुआडीह मुंशी टोला पहुंचे थे. उनके राजगीर रोड हिसुआ निवासी भाई के यहां छठ पर्व हो रहा था. रविवार की सुबह में अपने बंद घर में खाना बनाने के लिए एक साल से रखे गैस टंकी को खोला तो वह ब्लास्ट कर गया. इसमें आलोक कुमार पिता नंद लाल, अनुराधा पति आलोक कुमार, पिंटू कुमार पिता लल्लू प्रसाद, मिथुन कुमार 5 वर्ष, ब्यूटी कुमारी 4 साल जख्मी हो गए थे.

पूरे हिसुआ में मातम: सिलेंडर विस्फोट के बाद आनन- फानन में सभी को इलाज के लिए हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. यहां से स्थिति गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया था. उसके बाद पटना ले जाया गया. यहां एक -एक कर आलोक कुमार पिता नंद लाल, अनुराधा पति आलोक कुमार, पिंटू कुमार पिता लल्लू प्रसाद, मिथुन कुमार पिता आलोक कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना से पूरे हिसुआ में कोहराम मच गया. हर कोई घटना की सूचना पर हतप्रभ हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details