बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में मिट्टी की दीवार गिरने से दबे 4 बच्चे, 1 की हुई मौत, तीन रेफर - दीवार तोड़ने के दौरान हादसा

नवादा में मिट्टी के घर तोड़ने के दौरान हादसा (wall Collapses In Nawada) हो गया. दीवार गिरने से एक चार बच्चे दब गये. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर स्थिति में तीन बच्चों को अस्पालत में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

दीवार गिरने से दबे 4 बच्चे
दीवार गिरने से दबे 4 बच्चे

By

Published : Jun 9, 2022, 5:40 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में घर की दीवार गिरने से चार बच्चे दब गए (Four Children Buried After Wall collapses). घटना जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत लेंगुरा गांव की है. जहां एक परिवार अपना घर बनाने के लिए मिट्टी के पुराने घर को तोड़ रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया और मिट्टी में 4 बच्चे दब गए. जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, तीन बच्चे को गंभीर हालत में मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत

दीवार तोड़ने के दौरान हादसा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रजौली प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाया जाना है. इसके लिए पूरा परिवार मिलकर मिट्टी की पुरानी दीवर को तोड़ रहा था. तभी पूरा दीवार भड़-भड़ाकर गिर पड़ा, जिसमें घर के चार बच्चे दब गए. उसमें से एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन बच्चों को रजौली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया है.

अस्पताल में दिखा कुव्यवस्था: जख्मी तीनों बच्चे के रेफर होने के बाद परिजनो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां की कुव्यवस्था देखकर परिजन नाराज हो गये. आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं थी. काफी देर बाद मशक्कत से निजी वाहन से जख्मी को पावापुरी ले जाया गया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details