नवादा: बिहार के नवादा के अलग-अलग क्षेत्रों में मौत का मातम जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जहरीली शराब से पिछले तीन से चार दिनों में 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, जबकि प्रशासन 10 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है.
ये भी पढ़ें-शराबखोरी के मामले में जो भी दोषी हों, उन पर सख्त कार्रवाई हो- आरके सिन्हा
इस बीच, कई मृतक के परिजन मौत के कारणों को लेकर शराब की बात कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन अब तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है. इस बीच, विशेष जांच दल और मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है.
जहरीली शराब से हुई मौत, मानने को तैयार नहीं प्रशासन
नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों में बीते तीन-चार दिनों में 10 मौतें हुईं हैं.
"गोन्दापुर निवासी रामदेव यादव की डायरिया, अजय कुमार की तबीयत खराब होने, सिसवां के गोपाल सिंह की हार्ट फेल होने, खरीदीबिगहा के ओमप्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा की पेट में दर्द और गैस होने और शैलेन्द्र यादव उर्फ सालो की मिर्गी का दौरा आने से तबीयत खराब होने के बाद मौत हुई है. सभी परिजनों के बयान को रिकॉर्ड किया गया है"- यशपाल मीणा, जिलाधिकारी, नवादा
परिजन कह रहे शराब से मौत की बात: डीएम
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि, "खरीदीबिगहा के दिनेश सिंह उर्फ शक्ति सिंह, प्रभाकर गुप्ता, बुधौल के धर्मेन्द्र कुमार और गोन्दापुर के आकाश कुमार के परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. गोन्दापुर के शिवशंकर यादव की मौत के बारे में परिजनों ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी."
जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. इसके अलावा मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि दो शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
शराब मौत का प्रमाण नहीं: पुलिस अधीक्षक
इधर, नवादा के पुलिस अधीक्षक डी एस सावलाराम ने बताया कि लोगों का कहना है कि उनके परिजनों की शराब से मौत हुई है, लेकिन जांच में जहरीली शराब पीने से मौत होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले तीन से चार दिनों में 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है.