नवादा: बिहार के नवादामें अभ्रख का अवैध खनन करने वाले माफियाओं का काफी मनोबल बढ़ गया है. इसकी बानगी जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका हरदिया पंचायत के कुंभियातरी जंगल में देखने को मिली. वहां जब वन विभाग की टीम अभ्रख खदान पर छापा मारने पहुंची तो कुछ असामजिक तत्वों ने हमला (Forest Department team attacked in Nawada) कर दिया. इस हमले में विभाग के कई कर्मी जख्मी हो गए. वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले माफिया लोग थे.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने किया हमला, रेंजर घायल
अवैध खदान पर छापेमारी करने गई थी टीमः वन विभाग की टीम कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर छापेमारी कर जेसीबी ला रही थी. इसी क्रम में यह घटना घटी. घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है. घायल वन विभाग के ड्राइवर नरेश यादव ने बताया कि कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर रेंजर मनोज कुमार और फॉरेस्टर राजकुमार पासवान के साथ छापेमारी करने के लिए गए थे. छापेमरी के क्रम में अभ्रख माफियाओं ने रेंजर, फॉरेस्टर और अन्य कर्मियों पर जोरदार हमला कर दिया. इसमें हमलोगों को चोट आई है.
अवैध खदान से जेसीबी लाने के क्रम में हुआ हमलाःमाफिया के हमले से वन विभाग के अधिकारी और कर्मी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक अर्जुन चौधरी ने प्राथमिक उपचार किया. घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ संजीव रंजन ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना. गौरतलब है कि 18 दिसंबर को कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर छापेमारी कर रेंजर ने एक जेसीबी को जब्त की थी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार का कोई आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.
" कुंभियातरी जंगल में अवैध अभ्रख खदान पर रेंजर मनोज कुमार और फॉरेस्टर राजकुमार पासवान के साथ छापेमारी करने के लिए गए थे. छापेमरी के क्रम में अभ्रख माफियाओं ने रेंजर, फॉरेस्टर और अन्य कर्मियों पर जोरदार हमला कर दिया"- नरेश यादव, जख्मी ड्राईवर