नवादा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) के लिए धंधेबाज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. झारखंड समेत अन्य राज्यों से कभी सब्जी के बीच तो कभी कंटेनर वाहन में छुपाकर शराब लायी जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों और शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें -पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार
बता दें कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशन में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर नरहट थाना क्षेत्र के गारो बिगहा गांव रेलवे गुमटी के पास छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने सड़क के किनारे खड़ा अंग्रेजी शराब से लदे कंटेनर वाहन को जांच के बाद जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा.