बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर कार्यकर्तआओं ने गरीबों को कराया भोजन

आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के 73वें जन्मदिवस के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीब सम्मान दिवस मनाया. इस मौके पर जिले में गरीब लोगों को भोजन करवाया गया.

Food served to the poor on the 73rd birthday of RJD supremo Lalu Yadav in Nalanda
नालंदा में मनाया गया आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव का जन्मदिवस

By

Published : Jun 11, 2020, 6:30 PM IST

मुजफ्फरपुर:आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव का आज 73वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने बिहार और झारखंड ने जन्मोत्वस मनाया गया. इस मौके पर जिले में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का बर्थडे मनाया.

बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के जन्मदिवस के अवसर को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर जिले में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को मास्क और अंग वस्त्र भी दिया गया. वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहे हैं.

गरीब लोगों को कराया भोजन
अपने जन्मदिवस को लेकर आरजेडी सुप्रीमों ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. हम जेल में बंद है लेकिन हमारे जितने भी आरजेडी कार्यकर्ता हैं, वो लालू यादव की भूमिका निभा रहे हैं. ये सभी कार्यकर्ता हमारे जन्म दिवस के मौके पर गरीबों को भोजन करवाएंगे.

यादगार बनाने के लिए मनाया गया गरीब सम्मान दिवस
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोज यादव की ओर से परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत और शंकरडीह पंचायत के महादलित टोला में जाकर गरीब परिवारों को भोजन करवाया गया. वहीं, मनोज यादव ने कहा कि हम सब आज गरीब सम्मान दिवस मनाते हुए गरीबों को भोजन करवा रहे हैं. ताकि हम 11 जून गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना कर इसे यादगार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details