बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में लूट की स्कूटी के साथ पांच युवक गिरफ्तार - नवादा में लूट

नवादा में लूट (Loot In Nawada) की एक घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी लूटने की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को लूट की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

नवादा में पांच युवक गिरफ्तार
नवादा में पांच युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2022, 11:03 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में अपराध (Nawada Crime News) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को सरेआम अंजाम दे रहे. ताजा मामला नारदीगंज रोड के धनौली पुल के समीप का है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स से स्कूटी और उसका मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने लूट की स्कूटी के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार (Five youth arrested with looted scooty in Nawada) कर लिया है.

यह भी पढ़ें: RJD कार्यालय के पास बिहार पुलिस के जवान की नौटंकी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार:जानकारी के मुताबित नारदीगंज रोड के धनौली पुल के पास से प्रभात कुमार नाम का शख्स अपने स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश ने प्रभात को रोक लिया और उससे स्कूटी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत नगर थाने में की. जिसके बाद एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गयी और लूट की स्कूटी के साथ पांच लुटेरों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.

न्यायिक हिरासत भेजे जाएंगे लुटेरे: गिरफ्तारी लुटेरों की पहचान गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, नवीन कुमार, कर्ण कुमार और शुभम कुमार उर्फ सुमित के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस रिकार्ड भी खंगाल रही है. साथ ही उनसे पूछताछ की गयी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details