बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: नावाडीह जंगल से 1000 लीटर देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - नवादा में शराब तस्करी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) होने के बाद भी शराब तस्कर मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के नवादा से देखने को मिला है. जहां पुलिस ने 1000 लीटर देसी शराब के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नावाडीह जंगल से शराब तस्कर गिरफ्तार
नावाडीह जंगल से शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2023, 3:11 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में शराब तस्करी(Liquor Smuggling in Nawada) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नवादा के जंगलों और नदियों के किनारे शराब की बड़ी खेप का निर्माण और बिक्री का कार्य किया जा रहा है. हालांकि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शराब माफियाओं के खिलाफ नवादा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र के क्षेत्र नावाडीह जंगल में छापेमारी कर 1000 लीटर देसी शराब के साथ 5 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना


मौके से 9 बाइक जब्त:बता दें कि छापेमारी में शराब कारोबारियों के 9 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रजौली डीएसपी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में की गई है. बताया जा रहा है कि शराब माफिया जंगल के रास्ते झारखंड से देसी शराब लाकर रजौली के जंगल में रखता था. जिसके बाद वहां से शराब का सप्लाई करता किया जाता था. इसी क्रम में रजौली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नावाडीह जंगल से शराब का तस्करी की जा रही है.

1000 लीटर देसी शराब जब्त: सूचना के आधार पर रजौली डीएसपी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. छापेमारी के दौरान 1000 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है और 9 मोटरसाइकिल के साथ 5 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बिहार में लगातार शराब तस्करी : बता दें कि वर्ष 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके राज्यभर में शराब तस्कर लगातार तस्करी में लगे रहते हैं. कई बार इनकी वजह से छपरा जहरीली शराब कांड जैसी घटनाएं भी हो रही है. सरकार इसपर नियंत्रण पाने की लगातार कोशिश करती है पर तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details