बिहार

bihar

ETV Bharat / state

45 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, सिपाही ने दो को छोड़ने के लिए अकाउंट में मंगाया 20 हजार - गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

नवादा के रजौली जांच चौकी पर वाहनों की जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने गांजा के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं उत्पाद विभाग के सिपाही ने दो तस्करों को छोड़ने के लिए अपने अकाउंट में पैसा मंगा लिया. इस मामले में विभागीय अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 10:37 PM IST

नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली जांच चौकी पर वाहनों की जांच की. इस दौरान एक यात्री बस से लगभग 45 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, दो तस्करों को छोड़ने के लिए उत्पाद विभाग के सिपाही ने तस्करों के परिजन से अकाउंट में 20 हजार रुपये मंगाये. मामला खुल जाने के बाद सभी को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया.

सिपाही ने अकाउंट में मंगाया 20 हजार
पकड़े गये तस्करों में से दो को छोड़ने के एवज में उत्पाद विभाग के सिपाही रमेश कुमार ने 20 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम तस्कर के परिजन के द्वारा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया. लेकिन मामला खुल जाने के बाद उत्पाद अधीक्षक ने पांचों तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. अधीक्षक ने बताया कि पैसे लेने की जानकारी हमें भी मिली है. इसकी जांच कर अविलंब सिपाही रमेश कुमार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बेतिया में SSB ने साढ़े 4 लाख का 11 किलो से ज्यादा गांजा किया बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार

"मद्धनिषेध के तहत प्रत्येक दिनों की भांति उत्पाद अधीक्षक नवादा अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार झारखंड की ओर से आने वाले छोटी बड़े वाहनों का सघन जांच किया जा रहा था. इसी बीच झारखंड के रांची से बेतिया जा रही बस को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान पांच बैग में 45 किलो गांजा बरामद किया गया है. वाहन चालक और उपचालक की पहचान पर बस में सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. -राम प्रीति कुमार, उत्पाद निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details