बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: जिले के धनार्जय नदी की तेज धारा में बहे 5 लोग, 3 लापता - पानी की समस्या

नदी में डूबे सभी लोग की पहचान एकम्मा निवासी जमुना राजवंशी , गोरेलाल राजवंशी और कैलाश भूईयां के रुप में हुई है. बताया जाता है कि ये तीनों लोग आपस में भाई थे. फिलहाल, नदी में डूबे इन सभी लोगों की तलाश जारी है.

नवादा धनार्जय नदी में डुबने से 3 की मौत

By

Published : Sep 30, 2019, 9:45 AM IST

नवादा: जिले में लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है. बारिश के कारण जिले के रजौली अनुमंडल धनार्जय नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को इस नदी की तेज धारा में 5 लोग बह गए थे. जिसमें से 2 लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया था, लेकिन 3 लोग अब भी लापता है.

राहत कार्य में जुटा प्रशासन
मामले की सूचना मिलते ही जिले के डीएम कौशल कुमार और रजौली सीओ अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर नदी में डुबे लोगों की खोजबिन को शुरु करवाया. नदी में डूबे सभी लोग की पहचान एकम्मा निवासी जमुना राजवंशी , गोरेलाल राजवंशी और कैलाश भूईयां के रुप में हुई है. बताया जाता है कि ये तीनों लोग आपस में भाई थे. फिलहाल, नदी में डूबे इन सभी लोगों की तलाश जारी है.

धनार्जय नदी में डुबने से 3 की मौत

हरदिया पंचायत के 5 गांव हैं प्रभावित
लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र जलमग्न हो गया है. जिले का धनार्जय एवं तिलैया नदी उफान पर है. जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के 5 गांव प्रभावित है. बारिश से गांव के लोगों परेशानी बढ़ गई है. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का बिजली भी हुआ बाधित हो गया है. बिजली नही रहने से लोगों का मोबाइल बंद हो गया है और कई घरों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

धनार्जय नदी में उफान

जिला प्रशासन है मुस्तैद- डीएम
इस बाबत जिले के डीएम कौशल कुमार का कहना है कि जिले में मूसलाधार बारिश होने के बाद तिलैया और धनार्जय नदी उफान पर है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. जिला प्रशासन की टीम नदी के पास कैंप किए हुए है. बड़े नाव को मंगवाकर बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित दूसरे जगहों पर ले जाया जा रहा है. सभी लोगों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है.

राहत और बचाव कार्य का जायजा लेते डीएम

आवागमन है बाधित
गौरतलब है कि लगातार बारिश के बाद जिले की नदियां उफान पर है. कई सड़कों का कटाव हो गया है. हिसुआ-नवादा पथ पर सेराज नगर के पास बभनौर जाने वाली मुख्य मार्ग के पास एक पुल के बह जाने से आवागमन बाधित है.दर्जन से ज्यादा विद्यालयों में बाढ़ के पानी ने डेरा डाल दिया है, जिस वजह से स्कूली बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details