बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में उत्पाद विभाग, शराब के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार - विदेशी शराब बरामद

समेकित जांच चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 3 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि सभी गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर ली गई है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 7, 2021, 1:46 PM IST

नवादा: जहरीली शराब कांड के बाद उत्पाद विभाग की टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. मंगलवार की देर रात रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान झारखंड से बिहार आ रही एक कार को रुकवाया गया. जांच के दौरान उक्त कार से 3 लीटर विदेशी शराब किया गया. साथ ही कार में सवार पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की गई.

इसे भी पढ़ें:नवादा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अब तक 4 लोग गिरफ्तार

सभी की गई पहचान
इन गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पटना निवासी विक्की कुमार, दरभंगा निवासी प्रकाश कुमार सिंह, सहरसा निवासी शिव शंकर शर्मा, नालंदा निवासी बिरेन केवट और पटना निवासी राजकुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:नवादा शराब कांड का मुख्‍य आरोपी अरविंद यादव गिरफ्तार, 17 लोगों की मौत का है जिम्‍मेदार

सभी को भेजा गया जेल
ये सभी लोग झारखंड से पटना की ओर जा रहे थे. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा दिया गया है.

झारखंड से आने वाली हर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान कार संख्या बीआर 01 एफए 2327 से पांच लोगों को 3 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.-रामप्रीत कुमार, उत्पाद निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details